– मौसम विशेषज्ञ बोले मुरादाबाद में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहेंगे
मुरादाबाद, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में शुक्रवार सुबह आसमान में अचानक अंधेरा छा गया और बारिश शुरू हो गई। एक घंटे की बरसात से मुरादाबाद का मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को आज काफी राहत महसूस हुई। आज मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुरादाबाद में सुबह 10 बजे अचानक काले बादल आ गए और अंधेरा छा गया। देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश लगभग सुबह 11 बजे तक जारी रही। महानगर में गुरुवार से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। बीते सप्ताह में मुरादाबाद का औसतन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि आगामी सप्ताह में दोपहर के समय गर्मी का सितम अभी कम नहीं होगा लेकिन रात में जरूर राहत रहेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल