डिब्रूगढ़ (असम), 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ जिले के पानीबूरा गांव के धमन से नाहरकटिया को जोड़ने वाली सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को शिवसागर से दुलियाजान की ओर जा रही कार (एएस-06एएफ-8600) एक साइकिल सवार एक किशोरी को ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर के आंगन में खेल रही एक बच्ची और एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए नाहरकटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से सभी को उन्नत चिकित्सा के लिए डिब्रूगढ़ असम चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान 2 साल की बच्ची विदुस्मिता तांती की मौत हो गई। वहीं, किशोरी रुनू कुर्मी और देवेन्द्र तांती दास (55) का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाकर परिस्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी