CRIME

पुलिस मुठभेड़ में यूपी का एक ड्रग  तस्कर घायल, दूसरा फरार

पायल नशा तस्कर

बिना नंबर की बुलेट से बरेली से ला रहे थे स्मैक

हरिद्वार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया, जबकि दूसरा स्मैक की खेप लेकर फरार हो गया। पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार तस्कर की तलाश में तड़के तक पुलिस टीम कांबिंग में जुटी थी। घायल तस्कर से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

घायल ड्रग तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों तस्कर बिना नंबर की बुलेट पर बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार आए थे। पुलिस ने जटवाड़ा पुल के निकट चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बुलेट को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर मोटर साइकल लेकर भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फाेर्स की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में तस्कर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।

घायल बदमाश की पहचान नजाकत अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फतहगंज पश्चमी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। स्मैक की खेप लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश से पूछताछ में उसके साथियों और हरिद्वार में उसके साथ जुड़े धंधेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top