Uttar Pradesh

ट्रेलराें की भिड़ंत में एक चालक की मौत

वाराणसी, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के पास रविवार देर रात दो तेज रफ्तार ट्रेलर आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रेलर चालक की क्षतिग्रस्त केबिन में फंसने से माैत हाे गई।

थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीन कुमार ने बताया कि बाबतपुर से जौनपुर की ओर जा रहे दाे ट्रेलराें में रघुनाथपुर गांव के पास टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना देख ग्रामीण माैके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की

पहचान विनाेद वर्मा निवासी कादीपुर, जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। दोनों क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कराया गया। मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए विधिक कार्रवाई कर शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top