HEADLINES

‘वन डायरेक्शन’ फेम गायक लियाम पायने का निधन

लियाम पायने

मुंबई, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व सदस्य लियाम पायने का निधन हो गया है। बताया गया है कि बुधवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की बालकनी से गिरने के बाद गायक की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त गायक लियाम अपने होटल कासा सुर पलेर्मो में ठहरे हुए थे। इस होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर लियाम की मौत हो गई। ब्यूनस आयर्स की सार्वजनिक आपातकालीन चिकित्सा हेल्पलाइन के प्रमुख ने एक बयान में गायक की मौत की पुष्टि की। सिंगर लियाम पेन महज 31 साल के थे। वहीं दूसरी ओर सिंगर की अचानक मौत पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि बालकनी से गिरना एक दुर्घटना थी या कोई साजिश।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायक और ‘वन डायरेक्शन’ बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन अपने बैंडमेट नियाल होरान के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना गए थे। लियाम बहुत कम उम्र में वन डायरेक्शन में शामिल हो गए और समूह के प्रमुख गायकों में से एक थे। सिंगर के साथ हादसे से पहले वह लॉबी में कुछ अजीब हरकतें कर रहे थे। उन्हें लैपटॉप तोड़ते हुए भी देखा गया।

ये आरोप प्रेमिका ने लगाया है-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन डायरेक्शन बैंड स्टार लियाम पेन ने 2021 में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बैंड के साथ अपने दौरे के दौरान वह ड्रग्स और शराब के आदी हो गए। उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उनके मन में आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे थे। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले उनकी एक्स गर्लफ्रेंड माया हेनरी ने उन पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया था। इसके चलते लियाम पेन सुर्खियों में आ गए।

गायक की मौत से परिवार सदमे में है-

पूर्व गर्लफ्रेंड माया हेनरी द्वारा लियाम पेन पर आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ। इस घटना को अभी कुछ ही दिन बीते हैं और अब सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस हादसे के बाद उस होटल में सनसनी फैल गई जहां लियाम पेन ठहरे हुए थे। वहां बहुत से लोग जमा हो गये थे। उधर, गायक लियाम पायने का परिवार उनकी मौत से सदमे में है। गायक के परिवार में उसके माता-पिता, करेन और ज्योफ और दो बड़े भाई-बहन, रूथ और निकोला हैं। सिंगर की मौत की खबर सुनकर फैंस भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top