जींद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जींद-असंध मार्ग पर अलेवा के नजदीक पोपड़ा जाने वाले लिंक मार्ग पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में करनाल के पोपड़ा निवासी एक लगभग 53 वर्षीय व्यक्ति गंभीर तौर से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा राहगीरों की सहायता से उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर तौर से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर शव गृह भेज दिया है।
पुलिस ने करनाल के पोपड़ा निवासी मृतक के बेटे विपिन के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही तेज रफ तार से बाइक चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में पोपड़ा निवासी विपिन ने बताया कि लगभग 53 वर्षीय पिता प्रेम बीडीपीओ कार्यालय की तरफ से बिल्डिंग व गली निर्माण के ठेकेदार के तौर पर कार्य करता था। पिता सोमवार को लगभग दस बजे घर से बाइक पर सवार होकर अलेवा होते हुए शामदों गांव में अपने काम पर जा रहे थे कि इसी दौरान सामने से आई बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। अलेवा थाना के जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की सूचना मिलते ही मौके का मुआयना कर मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप कर मामले में दूसरी बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
