HimachalPradesh

खाई में गिरी कार, एक की मौत

नाहन, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी थाना के तहत कोटि धमान सड़क पर लठियाणा के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जोकि बडोन निवासी था। वह जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा के छोटे भाई थे। जिसका नाम अमित व आयु 47 वर्ष थी।

जानकारी के अनुसार यह हादसा साेमवार रात लगभग 8 से 9 की बीच हुआ। जब अमित अरोड़ा अपनी आल्टो कार hp 18 c -6682 में कोटी धमान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सुचना मिलते ही ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाला और ददाहू अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर नजर आ रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नाहन मैडिकल कॉलेज रैफर किया गया। जहां उनका देर रात को निधन हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top