
इंफाल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर के चुराचांदपुर जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में जोमी और मार जनजातीय समुदायों के बीच ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान 53 वर्षीय लालरोपुई पाखुमाते के रूप में हुई है।
राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात चुराचांदपुर शहर के बाहरी इलाके में यह संघर्ष हुआ। यह हिंसा तब भड़की जब जोमी और मार समुदायों के शीर्ष संगठनों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर के कुछ घंटे बाद ही जोमी उग्रवादी संगठन के झंडे को हटाने का प्रयास किया गया।
सूत्रों के अनुसार, झंडा हटाने की कोशिश के दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पथराव शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की। भीड़ के बीच से फायरिंग भी की गई, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गोली किसने चलाई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हिंसा के मद्देनजर पूरे चुराचांदपुर जिले में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
चुराचांदपुर के जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों को गंभीर नुकसान हुआ है और जिले में शांति बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने सभी से हिंसा से दूर रहने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।
इस बीच, जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने हिंसा की घटना के विरोध में जिले में बंद का आह्वान किया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
