Madhya Pradesh

मुरैना: डंपर-कार की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

-एनएच-552 हाईवे पर कैलारस क्षेत्र में भटपुरा के पास हुआ हादसा

मुरैना, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एनएच-552 हाईवे पर कैलारस क्षेत्र में भटपुरा के पास एक बेकाबू डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन महिलाएं बुरी तरह जख्मी हुई है। हादसा बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे होना बताया गया है।

जानकारी के अनुसार जौरा क्षेत्र के ग्राम सिकरौदा में रहने वाला देव उर्फ अक्षय सिंह भदौरिया 21 पुत्र सुनील सिंह भदौरिया बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी कार में सवार होकर कैलारस की ओर जा रहा था। कार में उसकी मां गुड्डीदेवी 45 पत्नी सुनील भदौरिया और विनीता श्रीवास 40 पत्नी भूप सिंह श्रीवास भी सवार थीं। जब उनकी कार एनएच-552 हाईवे पर भटपुरा के पास से गुजर रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार चला रहा देव उर्फ अक्षय ड्राईविंग सीट पर बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलने के बाद कैलारस थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें, उन्होंने फोर्स की मदद से कार के गेट को तोड$कर देव को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार में सवार देव की मां गुड्डीदेवी और महिला विनीता गंभीर रूप से जख्मी हुई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले डंपर को जब्त कर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top