तिनसुकिया (असम), 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिले के डिगबोई इलाके में हुए सड़क हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आज तड़के लिडू से तिनसुकिया की ओर जा रही बोलेरो पिकअप (एएस-23डीसी-2225) वाहन सिंगराई इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से वाहन चालक शानू खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, राज भौमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में डिब्रूगढ़ असम चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कोयला लदा हुआ था। पुलिस मृत वाहन चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी