Uttrakhand

आलूखेत लिंक मार्ग पर नैनो कार दुर्घटनाग्रस्त में एक की मृत्यु, एक घायल

प्रतीकात्मक फोटो।

नैनीताल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल के समीपवर्ती गेठिया से नैनीताल को जोड़ने वाले आलूखेत लिंक मार्ग पर एक नैनो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार नैनीताल निवासी सेवानिवृत्त कर्नल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल स्थित चिड़ियाघर रोड के निवासी सेवानिवृत्त कर्नल 70 वर्षीय किरण कुमार डंगवाल कार से पड़ोस में रहने वाले 32 वर्षीय सूरज कुमार के साथ नैनीताल आ रहे थे। इस दौरान आलूखेत पहुंचे तो सीसी मार्ग के निर्माण कार्य के कारण सड़क बंद मिली। ऐसे में ढलान पर कार को बैक करते समय कार अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर खाई में गिर गयी।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल ज्योलीकोट पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा। वहां चिकित्सकों ने सेवानिवृत्त कर्नल किरण कुमार डंगवाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरज कुमार को आईसीयू में रखा गया। इसके बाद उसे स्थिति गंभीर होने पर उत्तर प्रदेश के राममूर्ति स्मारक चिकित्सालय भोजीपुरा बरेली ले जाया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top