Madhya Pradesh

आगर मालवा : ट्रक-कन्टेनर की टक्‍कर में एक की मौत, एक घायल

आगरमालवा, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552जी

पर आगरमालवा जिले में सोमवार देर रात एक ट्रक और कन्टेनर की टक्‍कर में एक व्यक्ति की

मौत हो गई वही एक घायल हो गया। जिले के सोयतकलां में पिड़ावा चौराहे के पास हुई इस दुर्घटना

में कन्टेनर चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सोयतकलां

पुलिस थान प्रभारी यशवन्तराव गायकवाड़ ने बताया कि ट्रक क्रमांक एचआर-38-झेड-2188 इन्दौर

से दिल्ली की और जा रहा था वही राजस्थान के झालावाड़ से इन्दौर की तरफ जा रहे कन्टेनर

क्रमांक आरजे-14-जीएच-5961 की आमने सामने जोरदार टक्‍कर हो गई। हादसे में कन्टेनर चालक

शमशेर पिता कचरूमल निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश की मौत हो गई वही उसका एक साथी गंभीर रूप

से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोयतकलां पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त

कन्टेनर से चालक के शव को बाहर निकाला वही घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

सोयतकलां पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top