कुल्लू, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिकर्ण घाटी में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा वीरवार बीती रात उस समय हुआ जब चोंग रोड स्थित शाईरोनी में जीप का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही जरी पुलिस चौकी प्रभारी जय सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक व्यक्ति को मृत पाया और दूसरे को घायल अवस्था में देखा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान नीरज कुमार निवासी गाहण वनके रूप में हुई है जबकि घायल चालक की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर तल्याहड़, जिला मंडी के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह