पूर्वी चंपारण,10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगौली-हरसिद्धि मार्ग में कोबैया पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई,जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर नयका टोला गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी फुलेना प्रसाद (56) है जबकि घायल कोबैया का आशुतोष कुमार बताया गया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि फुलेना प्रसाद सुबह घर से छपवा सब्जी बेचने जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उसका प्राथमिक उपचार कर मोतिहारी रेफर किया गया।मृतक के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार