Madhya Pradesh

रायसेन में दाे अलग अलग सड़क हादसाें में एक की माैत, एक अन्य गंभीर 

रायसेन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायसेन जिले में दाे अलग अलग सड़क हादसाें में एक युवक की माैत हाे गई, जबकि दूसरे मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दाेनाें ही मामलाें में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पहला मामला बुधवार देर रात का है । उदयपुरा तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश धाकड़ (40) बुधवार रात कार से बरेली से उदयपुरा जा रहा था, इसी दौरान उनकी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजेश ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली है।

वहीं दूसरा मामला गुरुवार सुबह का है। सांची रोड राइस मिल के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में बिलौरी निवासी लाल सिंह ठाकुर (35) टक्कर होते ही बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरा। उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने के चलते उसे विदिशा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top