बेतिया, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार की सुबह चनपटिया रेल स्टेशन की है। मृत चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी अंसारी है। चनपटिया रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे जीआरपी की टीम ने लाश को रेलवे ट्रैक से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया।
जीआरपी के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है। मृतक दाऊद अंसारी के छोटे भाई सोहैल ने पत्रकारों को बताया कि उसका भाई करीब सात माह पूर्व कमाने के लिए कश्मीर गया था।। कश्मीर में वह बढ़ई का काम करता था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई है। शुक्रवार की सुबह वह सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से घर आ रहा था। इसी दौरान ट्रेन से गिरकर चनपटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो पर उसकी मौत हो गई।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / चंदा कुमारी