Chhattisgarh

कुसमी में नवनिर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्‍न

बलरामपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी करुण डहरिया की अध्यक्षता में आज बुधवार को कुसमी में नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सरपंचों को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही सरपंचों को पंचायतों के काम-काज एवं सम्मिलन के प्रक्रिया व नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यशाला में पंचायत में किस प्रकार से कार्य करना चाहिए, वित्तीय आहरण इत्यादि के संबंध में भी बताया गया। इस अवसर पर सरपंचों ने अपने अनुभव साझा किए एवं पंचायत संचालन हेतु अपनी कार्ययोजना से भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ अभिषेक पाण्डेय सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top