RAJASTHAN

सोनोग्राफी केन्द्रों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सोनोग्राफी केन्द्रों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पीसीपीएनडीटी योजना में पंजीकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्रों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार को मिनी स्वास्थ्य भवन, सेठी कॉलोनी स्थित सभागार मे सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। मां वाउचर योजना की क्रियान्विति के लिए समस्त जानकारी उपस्थित डॉक्टर्स को दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि कार्यशाला में मां वाउचर योजना के बारे में इसके अंतर्गत इस योजना की संचालन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान सोनोग्राफी नि:शुल्क कराई जाएगी।

आरसीएचओ डॉ. धर्मेंद्र किराड़िया ने बताया कि योजना मे जिले के सभी निजी सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को उन्हीं के क्षेत्र में सोनोग्राफी करवाने की सुविधा मिल सके। इसके अंतर्गत गर्भवती महिला अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्र पर जांच करवा सकेगी। इसके लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, पीसीपीएनडीटी इंपैक्ट और ओजस को इंटीग्रेटेड कर ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है।

कार्यशाला में डीपीओ अखिलेश शर्मा, डीएनओ इम्तियाज खान एवं पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर बबीता चौधरी, पीसीपीएनडीटी योजना में पंजीकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्रों के संचालक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top