Jammu & Kashmir

सिविल सेवाओं एवं संबद्ध परीक्षाओं पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

One day program organized on civil services and related examinations

कठुआ 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुस्तकालय कठुआ ने सिविल सेवाओं और संबद्ध परीक्षाओं के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना था।

आरंभ में इस कार्यक्रम के समन्वयक सुनील शर्मा लाइब्रेरियन ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता अनिरुद्ध खजूरिया जेकेएएस डीटीओ कठुआ, निखिल शर्मा जेकेएएस और दीपा शर्मा लाइब्रेरियन थे, जिन्होंने रणनीति, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और विषय-विशिष्ट युक्तियों सहित यूपीएससी तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए। यह आयोजन छात्रों को सफल सिविल सेवा उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने और उनके अनुभवों से सीखने का अवसर भी प्रदान करेगा। अभ्यर्थियों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी गहरी रुचि दिखाई। इस कार्यक्रम में जिला पुस्तकालय के स्टाफ सदस्य वीना देवी, रश्मी देवी, जतिंदर कुमार और विजय कुमार का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top