Jammu & Kashmir

पुलवामा के टाउन हॉल में पीडीपी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक हुई

जम्मू, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलवामा के टाउन हॉल में पीडीपी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक हुई जिसमें वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलवामा के नए जिला अध्यक्ष सैयद शौकत गयूर अंद्राबी का पार्टी की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुलवामा सैयद शौकत गयूर अंद्राबी ने इल्तजा मुफ्ती की ओर से शराबबंदी को लेकर हस्ताक्षर अभियान पर कहा कि कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध होना चाहिए लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गयूर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में भाजपा को काफी बेहतर वोट मिले हैं। इससे साफ पता चलता है कि कश्मीर के लोग सुरक्षित और समृद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top