Uttar Pradesh

एक दिवसीय रोजगार मेला सात मई को

गोरखपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला 7 मई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय परिसर, गोरखपुर में आयोजित किया गया है।

इसमें फ्लुएन्टग्रीड प्रा0लि0 कम्पनी प्रतिभाग कर रही है। जिसमें विद्युत मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर पद हेतु नियुक्त किया जाना है। इस रोजगार मेलें मे अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18-40 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता इण्टर, स्नातक, परास्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमा (टेक्निकल, नॉन- टेक्निकल) के पुरुष/ महिला अभ्यर्थी अर्ह होगें। सेवायोजन विभाग के तरफ से रोजगार मेले की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है।

उन्होंने यह भी बताया कि मेंले में इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल https:// rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करते हुए प्रतिभागी कम्पनी में समस्त शैक्षिक योग्यता एवं बायोडाटा सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उपरोक्त मेला में शामिल होने हेतु अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top