Bihar

जमीयत उलेमा ए हिन्द का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

जमीयत उलेमा ए हिन्द का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

किशनगंज,08दिसंबर (Udaipur Kiran) । किशनगंज में जमीयत उलेमा ए हिन्द का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को मारवाड़ी कॉलेज के समीप किया गया। जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष महमूद असद मदनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम बहुल किशनगंज में जमीयत उलेमा ए हिन्द द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मदनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही है वो निंदनीय है। हिंदुओं पर हमला बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान अगर गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बहुत बड़ा अन्याय है। यह इस्लाम का विरोध है, इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। मदनी ने आगे कहा कि वो बांग्लादेश ही नहीं सभी मुल्कों से यह अपील करेंगे कि अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करे और उनका सम्मान करे। वही उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए देश के सौहार्द को बिगाड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जो कि नहीं होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top