Uttar Pradesh

पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर को लगी गोली, दो और साथी गिरफ्तार 

पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर को लगी गोली ,दो और साथी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर को लगी गोली ,दो और साथी गिरफ्तार

जौनपुर, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मीरगंज व बरसठी थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गुरुवार भोर में हुए मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल एवं दो अन्य सहयोगी तस्करों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, स्कार्पियो वाहन, 3 गौवंश व नकदी बरामद किया गया है।

इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार मछलीशहर ने विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा पराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के शैलेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मीरगंज बंधबा बाजार बरसठी मोड़ तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति-वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक स्कार्पियो सफेद रंग की तेज गति से बंधवा तिराहे की तरफ आते दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया कि उक्त स्कार्पियों का चालक बरसठी की तरफ भागने लगा। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम व थाना बरसठी दी गई। प्रभारी निरीक्षक बरसठी बंधवा रोड पर घेराबन्दी की गई। पुलिस बल देखकर बदमाश पुनः बंधवा की ओर भागा तो थानाध्यक्ष मीरगंज ने घेराबन्दी कर लिया। अपने को घिरा पाकर गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।

थानाध्यक्ष मीगंज द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक बरसठी भी फोर्स के साथ घेराबन्दी करते हुए दो अन्य व्यक्तियो को प्रभारी निरीक्षक बरसठी व अन्य फोर्स की सहायता से पकड़ लिया। घायल व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मनीष यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी कैथा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बताया व अन्य पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जौनपुर व तीसरा व्यक्ति जो अपने को चालक चन्द्रशेखर यादव पुत्र गामा यादव निवासी ग्राम कैथा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बताया। सभी से भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि हम लोग गो तस्करी करके बिहार में गोवध के लिए ले जाते हैं।आज भी इस स्कार्पियो में 3 बछड़े बिहार ले जा रहे थे। मौके पर स्कार्पियो में 3 गोवंश जिनको रस्सी से मुँह व पैर बाँधकर रखा गया है, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top