CRIME

पुलिस मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल,एक फरार

पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर गिरफ्तारी एक फरार

जौनपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मछलीशहर और सुजानगंज की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में गोली लगी । इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से देशी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई । उसका दूसरा साथी फरार है।

क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विवेक सिंह ने बताया थाना मछलीशहर व थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम ने सर्किल क्षेत्र में घटित गो तस्करी के अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग की जा रही थी कि सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास चेकिंग के दौरान दो बादमाश सुजानगंज की तरफ से आते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो सवार चालक मोटर साइकिल मोड़कर पुनः सुजानगंज की तरफ भागने लगे थानाध्यक्ष मछलीशहर व टीम ने बदमाश का पीछा करते हुए मुस्तफाबाद पहुंचे थे, तभी कन्ट्रोल रुम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज भी आ गए। बाइक सवार बदमाश पुलिस वालों से घिरता हुआ देखकर मोटर साइकिल सवार मोड़कर भागने लगे। इस दौरान बदमाशो ने पुलिस कर्मियों पर फायर किया। एक गोली थानाध्य़क्ष मछलीशहर के बुलेट प्रूफ जैकेट के सीने की बायी तरफ लगी। पुलिस टीम ने भी फायर किया गया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरा बदमाश मौके से भाग गया।

घायल बदमाश की पहचान आरिफ के रूप में हुई। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार दूसरे साथी सूफियाना की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top