नाहन, 5 मई (Udaipur Kiran) । समग्र शिक्षा के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 15 मैधावी छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना हुए हैं। उनके साथ एक अनुरक्षक अध्यापक सम्मिलित है।
एक भारत श्रेष्ठ भारत की जिला समन्वयक मोनिका वालिया ने सोमवार को बताया कि इन बच्चों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है|इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य केरल राज्य के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को जानना है|
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
