चिरांग (असम), 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चिरांग जिले के बिजनी के झारबिसपानी इलाके से वन विभाग के टीम ने वन्य प्राणियों के अंगों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान के झारबिसपानी निवासी वासुदेव राय (38 ) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित के पास से विभिन्न वन्य प्राणियों के अंग बरामद किए गए।
बरामद वन्य जीवों के अंगों में बाघ की हड्डी, दांत, हिरण का सींग समेत अन्य जानवरों के अंग शामिल हैं। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी