HEADLINES

सिलीगुड़ी में रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम और डीआरडीओ के दस्तावेज के साथ एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी में देशद्रोह के आरोप में एक गिरफ्तार

-इस मामले की जांच के लिए आर्मी इंटेलीजेंस बिहार के मुंगेर जाएगी

सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से देश विरोधी गतिविधियों के संदेह में सेना ने नक्सलबाड़ी के बेलगाछी चाय बागान से फ्रांसिस एक्का नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि इस मामले के तार बिहार के मुंगेर से जुड़े हुए हैं। इसकी जांच के लिए आर्मी इंटेलीजेंस मुंगेर जाएगी। कर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस आराेपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार आरोपित को सेना की त्रिशक्ति कॉर्प, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दार्जिलिंग पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद फ्रांसिस को मिरिक थाना की पानीघाटा चौकी पुलिस को सौंप दिया गया। इसके बाद मिरिक थाना की पुलिस ने आरोपित को बुधवार को मिरिक कोर्ट पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।

फ्रांसिस के घर से रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम धातु और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के ढेर सारे दस्तावेज मिले हैं। वह कथित तौर पर इसकी तस्करी करता था।

सेना के सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति ग्राम कैलिफोर्निया की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है। कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया समेत तीन लोगों को बिहार से भी पकड़ा गया था। बताया गया है कि आराेपित से पूछताछ के बाद इस मामले के तार बिहार के मुंगेर से जुड़े हाेने की बात सामने आई है। आर्मी इंटेलीजेंस इसकी जांच केलिए बिहार के मुंगेर जाएगी।

इस संबंध में कर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राय ने कहा कि सेना ने देश विरोधी गतिविधियों के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हमें सौंपा है। आरोपित के खिलाफ सेना ने एक मामला भी दर्ज कराया है। आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है।

उन्हाेंने बताया कि आरोपित के घर से बरामद सभी सामग्री, दस्तावेज आदि काे सेना ने अपने कब्जे में रखा हैं। सेना जांच के बाद ही बता पाएगी कि आरोपित के घर से बरामद कैलिफोर्निया और डीआरडीओ के दस्तावेज असली हैं या नकली।

———–

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top