Assam

बालीचांग में बड़ी मात्रा में गांजा के साथ एक गिरफ्तार

बिश्वनाथ (असम), 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बालीचांग में शुक्रवार को पुलिस ने एक घर में छापा मारकर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने यहां से गांजा बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बालीचांग पुलिस चौकी प्रभारी जोनमणि दास के नेतृत्व में पुलिस ने 2 नंबर दिलिचांग इलाके में सहाबुद्दीन अली के घर पर छापा मारा। पुलिस ने उसके घर से लगभग 10 किलो गांजा जब्त किया है। इसकी जानकारी मिलने पर जिले के पुलिस उपाधीक्षक नवजीत दास बागरे और चौकी प्रभारी पवन गायन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांजा बेचने वाले आरोपित अली को गिरफ्तार कर बिश्वनाथ चरियाली पुलिस थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top