CRIME

भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक धराया

भारी मात्रा में शराब के साथ एक धराया

कूचबिहार, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 6वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट तरूण के सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक को अवैध रूप से शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम संतोष देबनाथ है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, संतोष देबनाथ को सीमा जवानों ने मेखलीगंज-धपराहाट पीडब्ल्यूडी सड़क के सामान्य क्षेत्र से चोरी-छिपे अपनी कार में भारी मात्रा में शराब भरकर ले जा रहा था। तभी सूचना पर कार को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार से 600 एमएल देशी शराब की 300 बोतल और 180 एमएल विदेशी शराब की 93 बोतल बरामद हुई। जिसके बाद बीएसएफ ने कार और शराब को जब्त कर ली। वहीं, अवैध रूप से शराब की तस्करी के आरोप में संतोष देबनाथ को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति को जब्त सामान के साथ उत्पाद कार्यालय मेखलीगंज को सौंप दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top