यमुनानगर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा-2 की टीम ने 35 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आगामी पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा तीन दिन का रिमांड मांगा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव नाहर ताहरपुर के पास एक युवक नशीले पदार्थो के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को गिरफ्तार किया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी अधिकारी चमन किशोर को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 35 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जिला सहारनपुर के गांव बरौली माजरा निवासी अकबर अंसारी पुत्र हामिद के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग