CRIME

बजौरा में हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

हेरोइन के साथ

कुल्लू, 83 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह मामला उस समय सामने आया जब भुंतर पुलिस फोरलेन स्थित बजौरा पुल के पास नाका लगाए हुए थी। पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और छुपने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से हेरोइन की खेप बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी की पहचान सुदर्शन (37) पुत्र रूम सिंह निवासी गांव जरडतहसील भून्तर जिला कुल्लू के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top