जींद, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव धमतान साहिब से भूलण टी प्वायंट पर गढ़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस व्यक्ति से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
गढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव धमतान साहिब की तरफ से गांजा लेकर भूलण की तरफ जाएगा। जिसके बाद पुलिस भूलण टी प्वायंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद हाथ मे पॉलीथिन लिए एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देख कर वापस जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर व्यक्ति को घर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव भून्ना कैथल निवासी गुरमीत उर्फ गोला के रूप में हुई। गढी थाना पुलिस ने गुरमीत के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा