शोणितपुर (असम), 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सतिया के सार्किआटि गांव से पुलिस ने नकली सोना समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बिश्वनाथ पुलिस और सतिया पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान सतिया के सार्किआटि इलाके में रहने वाले जामिनुल हक नामक व्यक्ति के घर से नकली सोना बरामद किया।
नकली सोना के कारोबार में शामिल जमिनुल हक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के घर से नकली सोना बनाने वाली विभिन्न सामग्री के अलावा सोने को तैयार करने वाली मशीन को बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी