अहमदाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर के लाल दरवाजा क्षेत्र से गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने एक व्यक्ति के पास से 27 लाख रुपये कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद की है। एटीएस ने आरोपित फरजान शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
एटीएस को सूचना मिली कि लाल दरवाजा क्षेत्र में एक व्यक्ति ड्रग्स लेकर आने वाला है। इसके बाद एटीएस ने
इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 55 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। इसके बाद एटीएस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फरहान शेख के रूप में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किससे ड्रग्स लेकर आया था और किसे देने जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित पहले भी 20 किलो चरस के साथ पकड़ा जा चुका है।
पुलिस चला रही नार्को रिवॉर्ड पॉलिसी
गुजरात पुलिस ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से मुखबिरों के लिए रिवॉर्ड पॉलिसी शुरू की है। राज्य के गृह विभाग के मुताबिक नार्को रिवॉर्ड पॉलिसी के अंतर्गत किसी मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों तथा एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जब्त होती है तो जब्त पदार्थ की कीमत का 20 फीसदी तक की राशि का नकद पुरस्कार उस मुखबिर को दिया जाता है।
तीन वर्ष में 16,155 करोड़ की ड्रग्स जब्त
वर्ष 2021 में रिवॉर्ड पॉलिसी के लॉन्च होने के बाद से दिसंबर 2024 तक 16,155 करोड़ रुपये कीमत की 87,607 किलो ड्रग्स जब्त की गई है । साथ ही 2500 से अधिक आरोपिताें का भी पता चला है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय