गुवाहाटी, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने सिलचर पुलिस की मदद से अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ समेत एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने रविवार को बताया कि बीती देर रात सिलचर के सिलकुरी रोड पर एसटीएफ प्रमुख डॉ. पार्थ सारथी महंत के नेतृत्व में और एसपी कछार नोमल महत्ता के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहिल अहमद लस्कर (कछार) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित नशीले पदार्थों का परिवहन कर रहा था। गिरफ्तार आरोपित के पास से 60,000 याबा टैबलेट और 125 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। घटना के संबंध में एसटीएफ ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी