CRIME

गुवाहाटी में ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार

असमः गुवाहाटी के पान बाजार थाना क्षेत्र के दो नंबर रेलवे गेट इलाके से गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर और ड्रग्स के साथ पुलिस कर्मी।

गुवाहाटी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पान बाजार थाना क्षेत्र के दो नंबर रेलवे गेट इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएम) की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर ड्रग्स तस्कर के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके पास से संदिग्ध हेरोइन बरामद की है।

पुलिस ने बताया है कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 28, दो नंबर रेलवे गेट, गुवाहाटी निवासी अरिफुल अली के रूप में की गयी है। उसके पास से कुल 29 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद किया गया। हेरोइन को प्लास्टिक के छोटे-छोटे कुल 21 कंटेनरों में छुपाकर रखा गया था।

एसटीएफ ने गिरफ्तार कर व्यक्ति और बरामद ड्रग्स को आगे की कार्रवाई के लिए पान बाजार पुलिस को सौंप दिया है। पान बाजार पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top