HimachalPradesh

पांवटा साहिब में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

नाहन, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल की तस्करी में संलिप्त है। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलीम निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 1176 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top