HEADLINES

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियारों की खेप के साथ एक गिरफ्तार

कुपवाड़ा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष इनपुट के बाद हंदवाड़ा में विलगाम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत छामपुरा में एक नाका स्थापित किया गया। इस दौरान तारतपुरा से आ रही एक बाइक को सुरक्षाबलों ने रोका और पूछताछ करने पर सवार ने शाहिद सलीम लोन (27) पुत्र गुलाम मोहम्मद लोन निवासी बिजहामा बोनियार, बारामूला के रूप में अपनी पहचान बताई। वह अपनी बाइक पर चावल का एक छोटा बैग लेकर जा रहा था। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, छह पिस्तौल की छड़ें और दो चीनी ग्रेनेड मिले।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए बीएन मुख्यालय 15 आरआर विलगाम ले जाया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित स्नातक है और ड्रग्स की तस्करी में शामिल रहा है। आरोपित ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा कमाया। घाटे का सामना करने के बाद वह अवैध गतिविधियों में शामिल हो गया। बयान में कहा गया कि उसे यह खेप सोपोर ले जाने के लिए कहा गया था लेकिन सटीक खुफिया जानकारी के कारण उसे रास्ते में ही पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ जारी है।

———–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top