कुल्लू, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
नशा तस्करी का यह मामला बीती रात उस समय सामने आया जब पुलिस टीम दियार चौक में यातायात चेकिंग पर तैनात थी। पुलिस ने एच पी 34 बी 0986 नंबर की गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी के दौरान चालक के कब्जे से 8.54 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
पुलिस ने नशे की खेप और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अरूण कुमार (39) पुत्र प्रताप चंद, निवासी गांव बड़ा भूईन, डाकघर व तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह