मुंबई, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम्स) विभाग की मुंबई टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 5 किलोग्राम मारिजुआना ड्रग जब्त किया है और इस मामले में बैंकाक से आए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बरामद ड्रग की अनुमानित कीमत 5.07 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह ड्रग भोजन के पैकेट में छिपाकर गिफ्ट पेपर में लपेट कर रखी गई थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
कस्टम सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुंबई कस्टम की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित निगरानी कर रही थी। रविवार को रात में बैंकाक से आए एक शख्स को शक होने पर रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई। उस शख्स ने इस ड्रग को खाने के पैकेट और गिफ्ट रैपर में लिपटे बॉक्स में छुपाया था, जिसे जांच के बाद जब्त कर लिया गया । इसके बाद कस्टम की टीम ने उस शख्स को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
—————–
(Udaipur Kiran) यादव