फूलबाड़ी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले 43 मवेशियों को जब्त किया है। वहीं एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अंशारुल हक़ है। वह दालखोला का निवासी है। गुरुवार को फूलबाड़ी सलग्न जोटियाकाली इलाके में एक कंटेनर से उक्त मवेशियों को बरामद किए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके में एक कंटेनर को रोककर एनजेपी थाने की पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान कंटेनर से 43 मवेशी बरामद हुए। मवेशियों को पांजीपाड़ा से असम ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार