कुल्लू, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिले के साथ सटी लगघाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस दल खलाडा नाला में गश्त पर था और एक व्यक्ति को देख पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने उस व्यक्ति को घबराते हुए देखकर उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली जिसमें उसके पास से 203 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल ठाकुर (20) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी गांव जिंदी, डाकघर शालंग, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह