अररिया, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को थाना के बगल में ही बगीचा चौक स्थित राज होम्यो हॉल नामक होमियोपैथी दवा दुकान से 14 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
अपर थानाध्यक्ष एसआई आदित्य किरण और राजनंदिनी सिन्हा ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड संख्या 25 का रहने वाला आयुष्मान कुमार पिता -अशोक सिंह है।सौ मिलीलीटर के कुल 14 बोतल कोड़िनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया।पुलिस को सूचना मिली थी कि होम्योपैथी दुकान में कोडीन युक्त कफ सिरप ऊंची कीमतों पर नशेबाजों के बीच बिक्री की जाती है।
सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।दुकान में होम्योपैथी के एक चिकित्सक भी चिकित्सीय सेवा देते हैं।जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर