
नाहन, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस का नशे केखिलाफ अभियान जारी है और इसी कड़ी में पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने एक व्यक्ति से 107 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना संगड़ाह की पुलिस टीम जब हरिपुरधार बाजार में गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सुचना मिली कि एक व्यक्ति माता भंगायणी मंदिर से पैदल हरिपुरधार बाजार की तरफ आ रहा है और उसके पास मादक पदार्थ हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए मंदिर वाली सड़क पर काला मोड़ के पास से एक व्यक्ति प्रकाश चंद निवासी गाओं नौरा तहसील व थाना कुपवी जिला शिमला के कब्जे से 107 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना संगड़ाह में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
