CRIME

बालूघाट हेलिपैड में जुए के अड्डे पर छापा, एक गिरफ्तार

बालूघाट हेलिपैड में जुए के अड्डे पर छापामारी की तस्वीर।
बालूघाट हेलिपैड में जुए के अड्डे पर छापामारी की तस्वीर।

गुवाहाटी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । बालूघाट हेलिपैड इलाके में बुधवार दोपहर को अवैध जुए (तीर) के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के पास से एक लाल और काले रंग की टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी (एएस 01 एफएफ 5919) बरामद की। साथ ही, जुआ खेलने में प्रयुक्त कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई, जिसमें एक ग्रे रंग का ओप्पो 59 एंड्रॉइड मोबाइल, एक तीर बुक जिसमें तीर नंबर दर्ज थे और 1,830 रुपये नकद शामिल हैं।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिष्णु साव (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top