पलवल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित मैरिज पैलेस गार्डन से नकदी व जेवरात से भरे बैग को चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गदपुरी थाना ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से उसके साथियों व चोरी किए गए सामान के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गदपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु शेखावत ने शनिवार को बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-19 निवासी दिनेश जिंदल ने दी शिकायत में कहा था कि 24 नवंबर को उसके बेटे प्रणव की शादी का कार्यक्रम नेशनल हाईवे-19 स्थित मिठास गार्डन में चल रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें तीन लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के लाखों रुपए के आभूषण थे।
उन्होंने बैग को कुछ देर के लिए टेबल पर रख दिया और चाय लेने के लिए चले गए और पांच मिनट बाद जब वापस आए तो देखा कि बैग वहां से गायब है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक बच्चा और उसके साथ एक नौजवान युवक बैग को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से वारदात में शामिल आरोपी जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के वार्ड नंबर छह शहीद कॉलोनी निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि बैग और उसमें रखा सामान बरामद किया जा सके और उसके गिरोह के अन्य साथियों को गिरफ्तार कर किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग