CRIME

भानुप्रतापपुर नगर में लव-जेहाद के मामले में एक आराेपित गिरफ्तार

लव-जेहाद का आराेपित गिरफ्तार

कांकेर, 4 मई (Udaipur Kiran) । जिले के भानुप्रतापपुर नगर में एक हिंदू युवती काे विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भानुप्रतापपुर नगर में संचलित रूहानी कैफे एवं रुखसार क्रेन के संचालक असलम खान ने हिंदू युवती को विवाह का झांसा देकर उसके साथ दैहिक संबंध बनाए और जब युवती गर्भवती हुई तो विवाह से इनकार कर दिया। आरोपित पहले से ही शादीशुदा है उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इस घटना के बाद भानुप्रतापपुर थाने में हिंदू समाज के लोग जमा हो गए हैं और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, हालात काे देखते हुए तत्काल आरोपित असलम खान काे भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले काे विवेचना में लेकर कार्रवाई कर रही है। हिंदू संगठनाें का कहना है कि भानुप्रतापपुर में लव-जेहाद का यह पहला मामला सामने आया है, हमारी मांग है कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जावे ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top