Delhi

ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अलीपुर इलाके में प्लाट बेचने के नाम पर 73 लाख रुपये ठगी करने के आरोप में मोहित (37) को

गिरफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। काफी कोशिश के बाद उसकी लोकेशन जींद हरियाणा में मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को वहां से दबोचा।क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने रविवार को बताया कि अलीपुर निवासी राम ने ठगी की एक शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनको सिंघु गांव में एक प्लाट दिलवाने का वादा किया गया जबकि वास्तविक में ऐसा कोई प्लाट मौजूद ही नहीं था। राम आरोपित मोहित के झांसे में आ गए और उन्होंने 73 लाख रुपये उसको दे दिए।

बाद में उनको पता चला कि ऐसा कोई प्लाट मौजूद नहीं है। शिकायतकर्ता के बयान पर अलीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित की तलाश शुरू की। इस बीच अदालत ने भी मोहित के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाल दिया। पुलिस लगातार मोहित की तलाश कर रही थी।

इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि मोहित उंचाना मंडी, जींद में मौजूद है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस की एक टीम को वहां भेजकर आरोपित को दबोचा गया। पूछताछ के दौरान मोहित ने ठगी की बात कबूल की। आरोपित ने बताया कि उसने पीड़ित को एक प्लाट दिलवाने का वादा किया था जबकि हकीकत में वह प्लाट मौजूद ही नहीं था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात में इसके साथ और कौन-कौन शामिल था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top