सोनीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
सोनीपत पुलिस ने पटवारी के अपहरण और वसूली कांड में एक
षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व
में एसएजी यूनिट सेक्टर 7 की टीम ने इस मामले में संदिग्ध सन्दीप सिन्दर को गिरफ्तार
किया है, जो करनाल के जयसिंहपुरा का निवासी है और फिलहाल गन्नौर के गांधी नगर में रह
रहा है।
ओमप्रकाश पटवारी ने 5 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी
कि उसे 4 सितंबर को कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी बनकर गाड़ी में बिठाया और फिर पिस्तौल
की नोंक पर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने उसे 2 करोड़ रुपये की मांग की और बाद में
19 लाख रुपये लेने के बाद छोड़ दिया।
जांच टीम
में नियुक्त उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की
खोजबीन करते हुए पटवारी अपहरण व वसूलीकांड में एक षडयंत्रकारी आरोपी सन्दीप सिन्दर
निवासी जयसिंहपुरा जिला करनाल हाल निवासी गांधी नगर गन्नौर जिला सोनीपत को
गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की भी पहचान हो गई है। जल्द ही सभी को काबू कर
लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना