नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 21.140 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नरेला निवासी अरबाज के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के इलाकों में ड्रग तस्करी के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान चल रहा है।
डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक ड्रग्स की तस्करी करने के लिए द्वारका जिले के दिचाऊं कलां में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में जाल बिछाया। गुरुवार शाम करीब 6:00 दिचाऊं कलां के पास पुलिस ने एक संदिग्ध को देखा। पुलिस ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 21.140 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जांच में पता चला कि अरबाज दिल्ली के नरेला का रहने वाला है। उसने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है। आगे पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि आसानी से पैसे कमाने के लिए वह अपने इलाके में गांजा की तस्करी करने लगा। जांच में पता चला है कि आरोपित अरबाज ड्रग्स तस्करी के मामले में 2022 में गिरफ्तार हुआ था। कुछ समय पहले ही वह जेल से रिहा हुआ। जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा तस्करी करने लगा। डीसीपी के अनुसार आरोपित ओडिशा से गांजा खरीद कर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
